राजौरी जिले में हुए विस्फोटों के मामले में लश्कर से संबद्ध दो लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 02:21 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि उसने राजौरी जिले में हाल ही में हुई विस्फोट की तीन घटनाओं के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर मामला सुलझा लिया है।

पुलिस ने बताया कि हालांकि मुख्य आरोपी की तलाश अब भी जारी है।

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से नाता रखने वाले दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पांच आईईडी सहित विस्फोटक सामग्री का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है।

गौरतलब है कि राजौरी के कोटराना शहर में २६ मार्च और 19 अप्रैल को विस्फोट हुए थे, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। २४ अप्रैल को राजौरी के शाहपुर-बुधल इलाके में हुए एक अन्य विस्फोट में भी दो लोग घायल हो गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News