जयपुर: 20 मिनट में मोबाइल शॉप से 2 करोड़ की चोरी, 500 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 03:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क। जयपुर में 3 बदमाश 20 मिनट में 2 करोड़ रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए है। बताया जा रहा है कि यह वारदात जवाहर नगर थाना इलाके के एक मोबाइल के शोरूम में हुई जहां से बदमाश एप्पल के गैजेट्स और आईफोन चुराकर 40 मिनट में फरार हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और इलाके में हड़कंप मच गया।

शोरूम के शटर पर सरिया लगाकर तोड़ा ताला 

बदमाशों ने पहले शोरूम के शटर पर सरिया लगाकर ताला तोड़ा और इसके बाद शटर उठाया। जिसके बाद दो लोग दुकान के अंदर गए। चोरों ने एक बड़ा कट्टा निकाला और एप्पल कंपनी के iPhone, Macbook और iPad से भर लिया। इस दौरान तीसरा चोर बाइक पर बाहर इंतजार करता रहा और फिर तीनों वहां से फरार हो गए।


500 मीटर की दूरी पर है पुलिस स्टेशन

वहीं शोरूम का शटर टूटा देखकर लोगों ने दुकान मालिक और पुलिस को जानकारी दी। लूटपाट का एक सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस शोरूम से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही पुलिस स्टेशन है। बदमाशों ने पहले देर तक रैकी की और इसके बाद मौका देखकर शटर तोड़ दिया। चोरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था जिसके कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई। 


फिलहाल जवाहर नगर पुलिस शिकायत मिलने के बाद चोरों का पता लगाने में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालाने के साथ बाइक की तलाश में जुटी है जिसका इस्तेमाल किया गया था। चोरों ने पहले इस दुकान की रैकी की थी जिसकी जानकारी उनको पहले से ही थी। वहीं पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है, लेकिन इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News