महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,844 नए मामले, संक्रमण से और 60 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 09:47 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,844 नए मामले आए वहीं संक्रमण से 60 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 65,44,606 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 1,38,962 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। वहीं, अस्पतालों से और 3,029 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 63,65,277 हो गई है। 
PunjabKesari
महाराष्ट्र में फिलहाल कोविड-19 के 36,794 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में फिलहाल 2,54,985 लोग गृह-पृथकवास में जबकि 1,514 लोग संस्थागत पृथकवास में हैं। कोविड-19 से उबरने की दर 97.26 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News