तुम्हारे अंकल जैसा हूं...जोमैटो डिलीवरी बॉय ने जबरन लड़की को दो बार किया KISS...पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियोज वायरल होते रहते है इस बीच एक जोमैटो डिलीवरी बॉय का शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में 42 साल के जोमैटो डिलीवरी बॉय द्वारा 19 साल की लड़की को जबरन किस करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित लड़की ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे के येवलेवाड़ी इलाके की नामित सोसायटी में19 साल की इंजीनियरिंग छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि 17 सितंबर की रात करीब 9:30 पर जौमेटो से खाना ऑर्डर किया था जिसके कुछ देर बाद एक डिलीवरी बॉय खाना लेकर उसके कमरे तक पहुंचा और उसने लड़की से कहा कि उसे प्यास लगी है और पीने के लिए पानी चाहिए। जब वह पानी लेकर आई तो डिलीवरी बॉय उससे उसके घरवालों के बारे में पूछने लगा जिस पर लड़की ने बताया कि वह फ्लैट में अपनी दो दोस्तों के साथ रहती है, जो कि इस समय अपने घर गई हैं। यह सुनकर डिलीवरी बॉय ने लड़की से दोबारा पानी मांगा और
इसके बाद लड़की जब पानी लाने के लिए मुड़ी तो जोमैटो बॉय ने उसे पीछे से पकड़ गाल पर दो बार जबरन किस किया। लड़की ने इसका विरोध किया तो वह वहां से भाग गया। आरोपी ने जाते समय उससे कहा कि वह तुम्हारे अंकल जैसा हूं। अगर किसी तरह की मदद की जरूरत पड़े तो बता देना।
इतना ही नहीं अपार्टमेंट से जाने के बाद डिलीवरी बॉय ने लड़की के व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज भी किए जिससे तंग आकर पीड़िता ने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया और आगे की जांच की जा रही है।