उत्तरी सिक्किम की बाढ़ में 19 इमारतें क्षतिग्रस्त, 35 परिवार हुए प्रभावित

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 09:37 PM (IST)

गंगटोकः उत्तर सिक्किम जिले के ऊपरी दोंग्जू क्षेत्र में आयी बाढ़ में 19 घर और एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का पुराना छात्रावास क्षतिग्रस्त हो गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ से 35 परिवार प्रभावित हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने शनिवार को पासिदंग गांव और इसके आसपास के इलाकों को नुकसान पहुंचाया। 
PunjabKesari
अधिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को पासिदंग के सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) विभाग के भवन में भेज दिया है। जिला मजिस्ट्रेट तेनजिंग टी कालेन और पुलिस अधीक्षक ओंगमू भूटिया के साथ दोंग्जू निर्वाचन क्षेत्र के विधायक पिन्सो नामग्याल लेप्चा ने रविवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News