नागपुरः चॉकलेट खाने के बाद एक ही स्कूल के 17 छात्रों की बिगड़ी तबीयत

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 01:13 AM (IST)

नागपुरः महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति ओर से बांटी गई चॉकलेट खाने से 17 छात्र बीमार हो गए। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि नागपुर में सीताबुल्डी स्थित मदन गोपाल उच्च विद्यालय के 17 छात्र लंच ब्रेक के दौरान स्कूल परिसर के बाहर खेल रहे थे और चॉकलेट खा रहे थे, जिसे एक अज्ञात व्यक्ति ने दिया था। उस व्यक्ति ने अपना जन्मदिन होने की बात कह कर छात्रों के बीच चॉकलेट बांटी थी। 

चॉकलेट खाने के एक घंटे के भीतर, लगभग 17 छात्रों ने सीने में दर्द की शिकायत की और मिचली महसूस की। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्हें तुरंत पास के लता मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। इस सिलसिले में आगे की जांच चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News