हादसों का कहरः बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से हुई 16 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 04:56 PM (IST)

पटनाः बिहार के लोगों पर रविवार को हादसों का कहर टूट पड़ा। अलग-अलग जिलों में डूबने से 16 लोगों की मौत हो गई है।

राजधानी पटना से करीब 20 किलोमीटर दूर फतुहा नदी थाना क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में स्नान के दौरान 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा पड़ोसी वैशाली जिला के रौशनपुर पुलिस चौकी इलाके में हुआ। यह हादसा किसी एक के डूबने पर उसे बचाने के क्रम में हुआ। 
PunjabKesari
दूसरा हादसा समस्तीपुर में बागमती नदी पर हुआ। नाव पलटने से दो दर्जन से अधिक लोग नदी में डूब गए। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। नाव सवार लोग मवेशी का चारा लाने और खेतों में काम करने जा रहे थे।

तीसरा हादसा हाजीपुर में हुआ। स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मृत्यु हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News