देश में 24 घंटे में कोरोना के 16,299 नए मामले, 53 मरीजों की मौत...दिल्ली और महाराष्ट्र में भी बढ़े केस

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 10:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 16,299 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,06,996 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,25,076 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,879 हो गई। देश में covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,25,076 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.28 प्रतिशत है।

 

दिल्ली में बढ़े केस

दिल्ली में बुधवार को covid-19 के 2,146 नए मामले सामने आए और 8 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 17.83 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 180 दिन के बाद कोविड-19 के कारण इतने मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 13 फरवरी को दिल्ली में covid-19 के कारण 12 मरीजों की मौत हुई थी।

 

महाराष्ट्र में टेंशन

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 1,847 मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन के मुताबिक सामने आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,64,336 हो गई और मृतकों का आंकड़ा 1,48,157 तक पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News