दिल्ली में कोरोना के 1530 नए मामले, तीन की मौत, संक्रमण दर 8.41 फीसदी
punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1530 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी पहुंच गई। यह लगातार पांचवां दिन है जब कोविड के मामले 1300 से ज्यादा आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 18,183 नमूनों की जांच की गई थी।
Delhi reports 1,530 fresh Covid19 infections today; Active cases at 5,542; Positivity rate at 8.41% pic.twitter.com/aqyW43YY43
— ANI (@ANI) June 19, 2022
शनिवार को दिल्ली में 1534 मरीज मिले थे जबकि संक्रमण दर 7.71 प्रतिशत थी और तीन मरीजों की मौत हुई थी। शुक्रवार को 1797 संक्रमित मिले थे जो करीब चार महीने में एक आए सबसे ज्यादा मामले थे जबकि संक्रमण दर 8.18 फीसदी थी।
शुक्रवार को आए मामले चार फरवरी के बाद सबसे ज्यादा थे जब 2272 मामले मिले थे और 20 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि चार फरवरी को संक्रमण दर 3.85 प्रतिशत थी। रविवार की संक्रमण दर 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है। इस साल 28 जवरी को संक्रमण दर 8.6 प्रतिशत थी।