दिल्ली: गणतंत्र दिवस और सेना दिवस परेड में शामिल होने आए 150 जवान कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 01:22 AM (IST)

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस और सेना दिवस परेड में भाग लेने के लिए पिछले कुछ हफ्तों में अलग-अलग जगहों से दिल्ली पहुंचे लगभग 150 सैन्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों परेड में भाग लेने वाले सभी कर्मियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए तैयार किए गए एक सख्त प्रोटोकॉल के तहत अनिवार्य कोरोना जांच के दौरान उनमें संक्रमण का पता चला।

सूत्रों ने कहा कि नवंबर के अंत से ही 2,000 से अधिक सैन्यकर्मी परिवहन के विभिन्न साधनों का उपयोग करते हुए गणतंत्र दिवस और सेना दिवस परेड के लिए दिल्ली पहुंचे हैं और उन सभी को 'सुरक्षित वर्ग' में डालने से पहले कोरोना जांच करानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें 'सुरक्षित वर्ग' में रखा जा रहा है। यह वर्ग उन सभी कर्मियों को समायोजित करने के लिए बनाया गया है जो परेड की टुकड़ियों का हिस्सा होंगे। सूत्रों ने कहा कि संक्रमित पाए गए 150 जवानों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और ठीक होने के बाद सुरक्षित वर्ग में शामिल हो सकते हैं। 

एक अधिकारी ने बताया कि हम गणतंत्र दिवस और सेना दिवस परेड के प्रतिभागियों के लिए एक बहुत ही सख्त कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। महामारी को देखते हुए जवानों की सुरक्षा के लिए बड़ी रणनीति के रूप में सुरक्षित वर्ग स्थापित किया गया है। सेना ने लद्दाख में और नियंत्रण रेखा के साथ-साथ कुछ संरचनाओं में भी 'सुरक्षित वर्ग' स्थापित किए गए हैं। सूत्रों ने कहा कि जो सैनिक संक्रमित पाए गए हैं उन्हें पृथकवास और चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News