औरंगाबाद में इस वर्ष स्वाइन फ्लू से 15 की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 04:24 AM (IST)

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में इस वर्ष एक जनवरी से 15 अप्रैल तक स्वाईन फ्लू बीमारी से 15 लोगों की मौत हो गई। जिला सिविल सर्जन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि जिले में 15 लोगों की मौत स्वाईन फ्लू के कारण हुई है जिनमें छह लोग अन्य जिलों से यहां सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आए थे। 

उन्होंने कहा वर्तमान में यहां के स्वाइन फ्लू के विशेष वार्ड में सात मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें एक स्वाइन फ्लू संक्रमित पाया गया है बाकी छह संदिग्ध हैं। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से 15 अप्रैल के बीच 50 लोग स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए गए जिनमें से 15 की मौत हो गई है। मृतकों में से नौ लोग औरंगाबाद तथा छह अन्य जिलों के हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News