शादी के 15 दिन बाद युवक प्रेमिका हेड कांस्टेबल संग भागा, पत्नी को दी धमकी
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 01:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बिजली विभाग में काम करने वाला युवक, अपनी शादी के सिर्फ 15 दिन बाद ही एक महिला हेड कांस्टेबल के साथ भाग गया। मामला इतना गंभीर हो गया कि पीड़ित पत्नी ने एसपी से शिकायत कर दी।
ये घटना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गजालपुर गांव की है। यहां रहने वाले बिजलीकर्मी नवीन की शादी 16 फरवरी को नेहा नाम की लड़की से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद नवीन ने अपनी पहले से बनी प्रेमिका, हेड कांस्टेबल निर्मला से मंदिर में शादी कर ली और फरार हो गया।
पत्नी नेहा का आरोप है कि नवीन का निर्मला से पहले से ही रिश्ता था और शादी के बाद भी वह उससे मिला करता था। जब नेहा ने विरोध किया तो नवीन ने उसे धमकाया और कहा कि "हम दोनों जहर खाकर मर जाएंगे और तुम्हें फंसा देंगे।"
नेहा ने बताया कि जब नवीन ने निर्मला से शादी की तो उसने दोनों को साथ रखने की बात कही, लेकिन जब नेहा ने इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और महिला हेड कांस्टेबल निर्मला का ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं नवीन और निर्मला दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की बात कही गई है।