आयुष मंत्रालय के अवर सचिव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 11:09 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार आयुष मंत्रालय के एक अवर सचिव को शनिवार को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को दस लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

आयुष मंत्रालय के अवर सचिव आरके खत्री के पास भारतीय चिकित्सा औषधि निगम लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी था। सीबीआई ने एक बयान में बताया, आरोपी (आरके खत्री) को आज पटियाला हाउस अदालत में विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया गया और न्यायाधीश ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एजेंसी ने बताया कि शिकायतकर्ता के लंबित बिलों को मंजूरी देने और उसे अपना काम जारी रखने के लिए उससे रिश्वत लेने के आरोपों में खत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी के आवास और कार्यालय में छानबीन की गई, जहां से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News