सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज 138 प्रधानों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 05:03 PM (IST)

देहरादून: राज्य  सरकार की कार्यप्रणाली को ग्रामो व ग्रामप्रधानो के विरुद्ध मानते हुए देहरादून जिले के सभी ग्राम प्रधानों ने देहरादून के विकास भवन पहुंचकर जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से राज्य  सरकार को सामूहिक इस्तीफा सौंपा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधानों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम प्रधानो के वित्तीय अधिकारों पर कुठाराघात किया गया है।

इस दौरान संगठन ने सरकार से तीन सूत्रीय मांग रखते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्राम पंचायतो को आवंटित होने वाली धनराशि की कटौती को त्वरित गति से निरस्त करते हुए पूर्व की तरह वित्त की व्यवस्था करे। पंचायत राज्य अधिनियम को पूर्ण रूप से लागू करे एवं अधिनियम के पूरे 29 नियमो पर अमल करे। संगठन ने मांग की कि ग्राम प्रधानों का मानदेय पांच हजार किया जाए अन्यथा सरकार को उग्र आन्दोलन का सामना करना होगा।

देहरादून जनपद में सामूहिक इस्तीफ़ा देने वाले ग्राम प्रधानो की संख्या 
कालसी ब्लॉक - 40 ग्राम प्रधान 
डोईवाला ब्लॉक - 28 ग्राम प्राधन 
सहसपुर ब्लॉक - 30 ग्राम प्राधन 
विकास ब्लॉक - 30 ग्राम प्राधन 
रायपुर ब्लॉक - 10 ग्राम प्राधन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News