थमा करोना का कहर: मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1350 मामले, 57 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 09:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1350 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 57 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना महामारी के साथ लड़ाई में कुल 4,565 लोग स्वस्थ भी हुए।

 

एक्टिव केस - 29,643 
कुल केस- 6,92,239 
मौत- 14,409 
रिकवर केस- 6,46,163

भारत में हफ्ते में कोविड-19 के नए मामले 13 प्रतिशत कम
भारत में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 के नए मामलों में 13 प्रतिशत की गिरावट देखी गई लेकिन फिर भी संक्रमण के नए मामले दुनिया भर में सबसे ज्यादा भारत में ही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह बात कही है। डब्ल्यूएचओ को राष्ट्रीय अधिकारियों से 16 मई तक प्राप्त कोविड-19 साप्ताहिक महामारी विज्ञान अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह दुनिया भर में नए मामलों और मौतों में लगातार कमी देखी गई है जहां 48 लाख से कुछ अधिक नए मामले सामने आए और मौत के नए मामले 86,000 से नीचे रहे। पिछले से पिछले हफ्ते के मुकाबले यह क्रमश: 12 प्रतिशत और पांच प्रतिशत घटा है। 

संगठन ने कहा कि सर्वाधिक नए मामले भारत से (23, 87, 663 नए मामले) सामने आए जो उससे पिछले हफ्ते की तुलना में 13 प्रतिशत घटे हैं। इसके बाद ब्राजील से (4,37,076 नए मामले, तीन प्रतिशत की वृद्धि), अमेरिका (2,35,638 नए मामले, 21 प्रतिशत गिरावट), अर्जेंटीना (1,51,332 नए मामले, आठ प्रतिशत वृद्धि) और कोलंबिया (1,15,834, छह प्रतिशत वृद्धि) से सामने आए हैं। मौत के सर्वाधिक नए मामले भी भारत से ही सामने आए हैं जहां 27,922 नए मामले दर्ज किए गए। प्रति एक लाख आबादी दो नए मरीजों की मौत हो रही है, यह चार प्रतिशत वृद्धि है। इसके बाद नेपाल (1,224 नयी मौतें, प्रति 1,00,000 आबादी 4.2 नयी मौत, 266 प्रतिशत वृद्धि) और इंडोनेशिया (1,125 नयी मौतें, प्रति एक लाख आबादी 0.4 नई मौत, पांच प्रतिशत गिरावट) से सामने आए हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News