खुशियां मातम में बदली!, जेब में पटाखे रखने से 13 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, 21 दिन बाद घर में थी शादी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 05:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क : दिवाली का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन कभी-कभी पटाखे खतरनाक हो सकते हैं। झुंझुनूं के सूरजगढ़ से एक ऐसी ही दुखद खबर आई है। यहां 13 साल के हिमांशु की जेब में रखे पटाखे के कारण उसकी जान चली गई।
क्या हुआ?
हिमांशु ने बाजार से गंधक और पोटाश खरीदा और घर पर अपने दोस्त के साथ बम बनाया। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे, जब वह पटाखा चला रहा था, तब अचानक उसकी जेब में रखे पटाखे में जोरदार धमाका हो गया। इससे हिमांशु बुरी तरह घायल हो गया। उसके परिवार ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बाद में उसे जयपुर रेफर किया गया, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
कैसे बनी यह स्थिति?
हिमांशु ने अपने परिवार से छुपकर बम बनाया था। उसकी मां बताती हैं कि हिमांशु ने जूस और चॉकलेट के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन उसने गंधक और पोटाश खरीद लिए। जब उसने ये मिलाकर बम बनाया, तो उसकी बहन ने उसे डांटा, लेकिन उसने सुनने से इनकार कर दिया।
21 दिन बाद थी शादी
जब हिमांशु और उसका दोस्त पटाखे चला रहे थे, तभी एक पटाखे में आग लगी। इससे कांच के टुकड़े और चिंगारी उसकी जांघ पर लग गई, जिससे एक बड़ा धमाका हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हिमांशु की तीन बहनें हैं, और एक बहन की शादी 21 दिन बाद होने वाली थी।
सुरक्षा के उपाय : किसी भी तरह के अवैध विस्फोटक को खरीदना गैरकानूनी है, इसलिए ऐसा करने से बचें। दिवाली पर बच्चों के साथ रहें और खुले स्थान पर ही पटाखे चलाएं। बच्चों को तेज धमाके वाले पटाखे न चलाने दें।