13 साल के बल्लेबाज ने IPL में रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में बना करोड़पति, इस टीम ने चमकाई किस्मत
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 09:39 PM (IST)
नेशनल डेस्क : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन, 13 साल के बिहार के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। वह आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली पर अपनी टीम में शामिल किया।
इससे पहले, वैभव ने आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। वह इंडिया अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं और 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे। पहले बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई, जिसने वैभव के लिए 1 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई, लेकिन अंत में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीद लिया।
वैभव सूर्यवंशी कौन हैं?
वैभव सूर्यवंशी समस्तीपुर, बिहार के रहने वाले हैं और बहुत ही कम उम्र में कई शानदार उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया, जिससे वह रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान सिर्फ 62 गेंदों पर 104 रन बनाकर सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा। वह भारत के सबसे तेज शतक लगाने वाले युवा क्रिकेटरों में भी शामिल हैं। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी मेहनत से साबित कर दिया है कि उनका क्रिकेट करियर बहुत ही उज्जवल होने वाला है। अब वह राजस्थान रॉयल्स के साथ भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से क्रिकेट की शिक्षा लेंगे।