लोकसभा उपचुनाव में 10वीं हार, 282 से सीटें घटकर हुईं 272

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 10:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को पांच राज्यों होंने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है। वहीं, राज्य के सत्ताधारी गठबंधन को अपना किला बचाने में कामयाबी हासिल हुई है। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने बीजेपी के दिग्गज नेता श्रीरामल्लू के गढ़ में फतह हासिल की है। साल 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुआई में सरकार का गठन होने के बाद पार्टी को उपचुनाव में लगातार हार झेलनी पड़ी है।

PunjabKesari

बेल्लारी, शिमोगा और मांड्या लोकसभा सीट पर नतीजे आए हैं। इनमें बेल्लारी और शिमोगा सीट बीजेपी के खाते में थी, जबकि मांड्या सीट पर जेडीएस का कब्जा था। मंगलवार को आए उपचुनाव के नतीजों में बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र येदियुरप्पा शिमोगा से जीत दर्ज कर पाए हैं।

PunjabKesari

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से अभी तक 30 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं। बीजेपी लगातार अपनी जीती हुई सीटें एक-एक करके हारती जा रही है। नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा ने 2014 में 282 सीटों पर कमल खिलाया था। 1984 के बाद देश में 30 साल बाद अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनी थी।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि 2014 के बाद 30 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, जिनमें से 16 सीटें बीजेपी के कब्जे में थीं, लेकिन अब बीजेपी इनमें 6 सीटें ही बरकरार रख सकी है, जबकि 10 सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है। यही वजह है कि लोकसभा में उसकी सीटों का आंकड़ा 282 से घटकर 272 रह गया है। कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कितना असर डाल पाएंगे, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन कांग्रेस को इस समय बीजेपी पर हमला करने के लिए एक और हथियार मिल गया है।


2018: 10 सीटों पर उपचुनाव

  • बेल्लारी- बीजेपी की सीट कांग्रेस ने छीनी
  • शिमोगा - बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • मांड्या - जेडीएस की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • कैराना- बीजेपी की सीट, आरएलडी ने छीनी
  • पालघर- बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • गोंदिया- भंडारा- बीजेपी की सीट, एनसीपी ने छीनी
  • नगालैंड- एनडीपीपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • अररिया- आरजेडी की सीट,  पार्टी ने बरकरार रखी
  • फूलपुर- बीजेपी की सीट, समाजवादी पार्टी ने छीनी
  • गोरखपुर- बीजेपी की सीट, समाजवादी पार्टी ने छीनी
  • अलवर- बीजेपी की सीट, कांग्रेस ने छीनी
  • अजमेर- बीजेपी की सीट, कांग्रेस ने छीनी
  • उलबेरिया- टीएमसी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

2017: चार सीटों पर उपचुनाव

  • गुरदासपुर- बीजेपी की सीट, अब कांग्रेस की जीत
  • अमृतसर- कांग्रेस की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • श्रीनगर- पीडीपी की सीट, नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत
  • मलप्पुरम- IUML की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

2016: पांच सीटों पर उपचुनाव

  • तुरा- एनपीपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • शहडोल-बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • तमलुक-टीएमसी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • कूचबिहार-टीएमसी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • लखीमपुर-बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

2015: तीन सीटों पर उपचुनाव

  • रतलाम-बीजेपी की सीट, कांग्रेस ने छीनी
  • बनगांव- टीएमसी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • वारंगल- टीआरएस की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

2014: पांच सीटों पर उपचुनाव

  • वडोदरा- बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • बीड- बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • मैनपुरी- सपा की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • मेडक- टीआरएस की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
  • कंधमाल- बीजेडी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News