हॉस्टल में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड, बोर्ड एग्जाम से कुछ घंटे पहले टॉयलेट की छत से लटका मिला शव

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 09:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा के बोलांगीर में मंगलवार को वार्षिक राज्य बोर्ड परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले कथित तौर पर 10वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना बोलांगीर जिले के कामाक्षी नगर इलाके में विश्वात्मा एस विद्यामंदिर में हुई। मृतक छात्र जिले के तालिउदर गांव का रहने वाला था। उसे खुजेनपाली के भगवान विद्या मंदिर केंद्र में परीक्षा देनी थी। छात्रावास निवासियों ने आज सुबह छात्र को शौचालय के अंदर लटका हुआ पाया।

पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रावास के वार्डन संबित कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "हमे छात्र की मौत का कारण पता नही चला है। वह एक मेधावी छात्र था। छात्र पर स्कूल की ओर से कोई दबाव नहीं था।" माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा द्वारा आयोजित 2024 की वार्षिक मैट्रिक (कक्षा 10) परीक्षा राज्य भर में सुबह 10 बजे शुरू हुईं। बोर्ड ने कहा कि राज्य भर के 3,047 केंद्रों पर लगभग 5.51 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा चार मार्च तक चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News