SBI Long Term Equity Fund: सिर्फ ₹1000 की SIP से बना 1.4 करोड़! टैक्स बचाते-बचाते बन गए करोड़पति
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 09:50 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप सोचते हैं कि छोटी रकम से बड़ा फंड नहीं बन सकता, तो ज़रा इस कहानी पर गौर करें। सिर्फ ₹1000 महीने की SIP से एक आम निवेशक करोड़पति बन सकता है-और ये कोई सपना नहीं, हकीकत है। SBI Long Term Equity Fund ने यह कर दिखाया है। टैक्स सेविंग के साथ-साथ जबरदस्त वेल्थ क्रिएशन का यह फॉर्मूला आज देश के सबसे भरोसेमंद ELSS फंड्स में शुमार हो चुका है।
1993 में लॉन्च हुआ यह फंड, जिसे पहले SBI Magnum Taxgain Scheme के नाम से जाना जाता था, भारत का सबसे पुराना टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड है। और इसके पीछे की सबसे बड़ी ताकत है — लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट, कंपाउंडिंग का कमाल और अनुशासित SIP।
क्या होता अगर आपने हर महीने ₹1000 लगाए होते?
अगर किसी निवेशक ने 1993 में इस फंड में हर महीने ₹1,000 की SIP शुरू की होती और लगातार 32 साल तक बिना रुके निवेश जारी रखा होता, तो आज उसकी फंड वैल्यू ₹1.4 करोड़ से ज्यादा हो चुकी होती।
क्यों है ये फंड खास?
-
वर्तमान NAV (Direct Growth): ₹437.78
-
AUM (Asset Under Management): ₹27,730 करोड़
-
पिछले 32 साल का औसत रिटर्न: 16.43% सालाना
-
टॉप होल्डिंग्स: HDFC Bank, Reliance Industries, ICICI Bank, Bharti Airtel, Hexaware Technologies
-
सेक्टर एक्सपोजर: फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, हेल्थकेयर, मेटल्स
इस फंड की कमान 2016 से फंड मैनेजर दिनेश बालाचंद्रन के हाथों में है, और उन्होंने इसे लगातार स्थिरता और ग्रोथ दोनों के साथ आगे बढ़ाया है।
ELSS: टैक्स सेविंग + ग्रोथ
SBI Long Term Equity Fund एक ELSS स्कीम है, जिसमें निवेश करने पर धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है। और बाकी टैक्स सेविंग स्कीम्स की तुलना में इसका लॉक-इन पीरियड सिर्फ 3 साल है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।
3 साल का छोटा उदाहरण:
मान लीजिए कोई निवेशक सिर्फ 3 साल के लिए हर महीने ₹10,000 SIP करता, तो उसकी कुल निवेश राशि होती ₹3.6 लाख और मौजूदा वैल्यू होती करीब ₹6.65 लाख। यानी सालाना लगभग 20.93% का रिटर्न।