PAK से लौटे 816 श्रद्धालुओं में से 100 कोरोना पॉजिटिव, शाम तक बढ़ सकता हैं संक्रमितों का आकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 03:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान गए 818 सिख श्रद्धालु भारत लौट ले रहे हैं। भारत लौटने वाले सभी श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्ट हो रहा है। गुरुवार को पाकिस्तान से वतन लोटे 816 श्रद्धालुओं में से अब तक 100 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं शाम तक दूसरे श्रद्धालुओं की भी रिपोर्ट आ जाएगी और माना जा रहा है कि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 818 श्रद्धालुओं में से दो पहले ही किसी कारण से लौट आए थे।

PunjabKesari

बाकी हाल ही में लौटे 816 श्रद्धालुओं की कोरोना जांच हुई तो इनमें से 100 संक्रमित पाए गए, हालांकि इनमें से किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं है और नहीं किसी की स्थिति खराब है। बता दें कि पंजाब में सक्रिय मामले 2157 बढ़कर 38,866 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,67,289 हो गई है जबकि 8114 मरीजों की जान जा चुकी है। अगर अन्य श्रद्धालुओं की रिपोर्ट में पॉजिटिव आई तो यह आंकड़ा बढ़ सकता है।

 

वहीं पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 7.78 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 16,698 मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत और दुनिया के कई देश इस साल भी कोरोना का सामना कर रहे हैं। भारत में जहां कोरोना की दूसरी लहर चल रही है तो वहीं दुनिया के कई देश तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं। भारात में हालांकि वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है लेकिन कई राज्यों में दवा की किल्लत बताई जा रही है तो दूसरी तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी बढ़ती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News