दिल्ली में अब तक चिकनगुनिया के करीब 100 और डेंगू के 40 मामले सामने आए

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 10:05 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में इस साल चिकनगुनिया के कम से कम 96 मामले सामने आए हैं जिनमें से 10 मामलों की खबर इसी महीने मिली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में अधिकारियों को एेसे रोगों पर काबू पाने के लिए व्यापक योजना बनाने का निर्देश दिया था। नगर निकाय मच्छरों के पैदा होने पर रोक के लिए नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं। एक नगर निकाय द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार 27 मई तक डेंगू के 40 मामले सामने आए। 

वेक्टर जनित रोगों का मौसम दिसंबर में समाप्त हो गया था लेकिन नगर में एेसे मामले सामने आते रहे हैं। इसको देखते हुए अधिकारी एक कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मई में डेंगू के आठ मामले सामने आए हैं। एसडीएमसी नगर निकायों की आेर से आंकड़े एकत्र करता है। वर्ष 2016 में डेंगू के 4431 मामले सामने आए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News