पूनम पांडे से जुड़ी 10 बातें, कभी मैदान में कपड़े उतारने का किया था ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 02:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूनम पांडे बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। बीते दिन से एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबरें चल रही थी कि Cervical Cancer के कारण उनकी डेथ गई है। हाल ही में उन्हें लाइव आकर अपने मौत की चर्चाओं को विराम लगा दिया है। Cervical Cancer के बारे में एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है। मुख्य बात एचपीवी वैक्सीन और शीघ्र पता लगाने वाले परीक्षणों में निहित है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए।"
पूनम पांडे के 10 कारनामे:
1. एक पार्टी के दौरान नशे में धुत्त पूनम पांडे
पूनम पांडे एक ऐसी एक्ट्रेस और मॉडल हैं जो पब्लिसिटी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर सेमी न्यूड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले पूनम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही थीं। साथ ही वह नशे में भी लग रही थी।
2. पूनम पांडे जो अपने हॉट अंदाज़ से खींचती हैं सबका ध्यान-
पूनम पांडे ने अब तक अपने हॉट लुक से सभी का ध्यान खींचा है। उनका हर फोटोशूट वायरल हो जाता है। पूनम पांडे के हॉट ऐड की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। मौत से तीन दिन पहले पूनम ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही थीं।
3. बिना किसी गॉडफादर वाली अभिनेत्री
कुछ दिनों पहले पूनम ने कास्टिंग काउच को लेकर कमेंट करते हुए कहा था, "मुझे कभी कास्टिंग काउच नहीं हुआ। लेकिन मैं सोच सकती हूं कि कास्टिंग काउच कितना बुरा है। बॉलीवुड में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है। इंडस्ट्री में मेरे ज्यादा दोस्त भी नहीं हैं।"
4. 'पति की पिटाई से ब्रेन हैमरेज'; पूनम पांडे का एक गुप्त विस्फोट
पूनम पांडे घरेलू हिंसा का शिकार भी हुई थीं। इस वजह से उसके मन में अक्सर आत्महत्या के विचार आते थे। घरेलू हिंसा के कारण उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ। कुछ देर तक उसे कुछ भी गंध महसूस नहीं हुई। वह दागों को छुपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती थी।
5.पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज
पूनम पांडे के खिलाफ गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन पर अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप था।
6. कंगना का 'लॉक अप' एपिसोड
कुछ महीने पहले पूनम पांडे ने बॉलीवुड की पंगाक्वीन कंगना रनौत के 'लॉकअप' इवेंट में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किये। पूनम हमेशा बोल्ड फोटो और वीडियो के कारण सुर्खियों में रहने की कोशिश करती रही हैं।
7. पहली फिल्म सुपरहिट
पूनम पांडे की फिल्म 'नशा' 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन अमित सक्सेना ने किया है। इस फिल्म को क्रिटिकल नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला था। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
8. क्रिकेट के मैदान में कपड़े उतारने की घोषणा
2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने ये ऐलान कर तहलका मचा दिया था कि अगर भारतीय टीम जीती तो वो नग्न हो जाएंगी।
9. पूनम जो एडल्ट वीडियो की वजह से चर्चा में हैं
पूनम हमेशा एडल्ट वीडियो की वजह से चर्चा में रहती हैं। कुछ दिनों पहले पूनम ने कहा था, "करियर के शुरुआती दिनों में कई लोगों ने मुझे सलाह दी थी कि अगर हिट होना है तो विवाद पैदा करो। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि विवादों से लोकप्रियता सिर्फ 15 मिनट तक ही टिकती है।"
10. पूनम की मौत का पब्लिसिटी स्टंट
पब्लिसिटी पाने के लिए पूनम पांडे हमेशा अलग-अलग तरीके आजमाती रहती हैं। अब उनकी मौत को पब्लिसिटी स्टंट भी माना जा रहा है। दो दिन पहले तक पूनम आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।