राज्यसभा की 10 सीटों के चुनाव टले, चुनाव आयोग ने मांगा EVM

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 08:02 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गोवा, गुुजरात और पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की दस सीटों के लिए होने वाले चुनाव आज टाल दिए। आयोग ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इन चुनावों के नए कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। आयोग ने राज्यसभा के चुनाव कराने की 16 मई को जारी घोषणा वापस ले ली है लेकिन उसने इसका कोई कारण नहीं बताया है। साथ ही चुनाव आयोग ने उन पांच राज्यों के चीफ इलेक्शन कमिश्नर को पत्र लिखकर उनसे ईवीएम मांगा है, जहां हाल में चुनाव हुए थे।


पहले इन चुनावों की अधिसूचना आज जारी होनी थी तथा मतदान आठ जून को होना था। गोवा से कांग्रेस के शांताराम नाइक ,गुजरात से अहमद पटेल ,भाजपा के दिलीप भाई शिवशंकर भाई पांड्या और स्मृति ईरानी और पश्चिम बंगाल से माकपा के सीताराम येचुरी, तृलमूल कांग्रेस के सुखेंदुशेखर राय, डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, देवव्रत वंद्योप्याध्याय और कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल पूरा होने से ये सीटें रिक्त हो रहीं हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News