कृषि कानून का 1 साल: ब्लैक फ्राइडे मनाने दिल्ली आ रहा अकाली दल...पुलिस ने नहीं दी इजाजत

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 10:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने पर आज शिरोमणि अकाली दल काला दिवस मना रही है। अकाली दल दिल्ली में आज 'ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च' का आयोजन कर रहा है, हालांकि पुलिस ने इसे इजाजत नहीं दी है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी है। अकाली दल ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ विरोध मार्च गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से संसद भवन तक निकाला जाएगा जिसका नेतृत्व शिअद प्रमुख सुखबीर बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल करेंगी।

 

तीनों कृषि कानून 17 सितंबर 2020 को संसद में पारित हुए थे और हरसिमरत ने इनके विरोध में केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली पुलिस ने अकाली दल को बॉर्डर पर ही रोक दिया है। अकाली दल के बुढलाडा हलका प्रधान निशान सिंह ने बताया कि 300 से ज्यादा कार्यकर्त्ता छह बसों व आठ कारों में सवार होकर आए थे। दिल्ली पुलिस ने झाड़ोदा कलां बॉर्डर पर दोनों रास्ते किसान आंदोलन की वजह से बैरिकेटिंग लगा कर बंद कर दिए गए हैं। पुलिस ने इस मार्ग के प्रयोग से बचने की सलाह दी है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News