सेना की बड़ी सफलता, लड़कियों के चक्कर में मारा गया खूंखार आतंकी

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 04:55 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आज दोपहर बाद सेना के साथ मुठभेड़ में जैश-ए- मोहम्मद का प्रमुख खालिद मारा गया। सूत्रों की मानें तो खालिद के 17 लड़कियों से संबंध थे और उसकी मुखबिरी भी उसी की एक्स गर्लफ्रैंड ने की थी। 

पाकिस्तान का रहने वाला था खालिद
पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने बताया कि बारामूला जिले के लाडूरा में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद एक जांच नाका बनाया गया और वहां से इन आतंकवादियों का पीछा किया गया तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका। इस ग्रेनेड में कोई विस्फोट नहीं हुआ तो एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर पिस्तौल से गोलियां चलाईं और एक घर की तरफ भागा। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया और इसी दौरान गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। इसकी पहचान जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख खालिद भाई के रूप में की गई है। वह पाकिस्तान का रहने वाला था। 

बडगाम में आतंकी हमले में 1 सैनिक शहीद
वहीं इससे पहले रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बडग़ाम जिले के दरांग में कल रात सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमे सेना का एक जेसीओ शहीद हो गया। सैन्यकर्मियों ने भी इसका करारा जवाब दिया लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। उन्होंने बताया कि जेसीओ की पहचान राजकुमार के तौर पर की गई है जो 53 राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News