₹1 लाख को बना दिया ₹2.50 करोड़, यह शेयर दे रहा जबरदस्त रिटर्न

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्ली: शेयर बाजार के निवेशक हमेशा ऐसे स्टॉक्स की तलाश करते हैं, जो उन्हें अच्छे रिटर्न दे सकें। इनमें से एक स्टॉक है केडीडीएल लिमिटेड (KDDL Ltd), जो मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभरा है। इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 16 वर्षों में निवेशकों को शानदार लाभ दिया है, और इसने कई निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

16 सालों में 17,373% का मुनाफा
केडीडीएल लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 16 सालों में 16.50 रुपए से बढ़कर 2,883 रुपए तक का सफर तय किया है। इस अवधि में, जो लोग इस कंपनी के शेयरों को होल्ड करते रहे, उन्हें 17373 फीसदी तक का मुनाफा हुआ। इसका मतलब है कि अगर किसी ने 16 साल पहले इस कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपए लगाए थे, तो अब उनकी निवेश राशि बढ़कर 1.83 करोड़ रुपए हो गई होगी।

कंपनी का मार्केट कैप और 52 वीक हाई-लो
इस समय केडीडीएल लिमिटेड का मार्केट कैप 3,545 करोड़ रुपए है। इसके शेयर का 52 वीक हाई 3,801.50 रुपए और 52 वीक लो 2,048.60 रुपए है।

कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस
केडीडीएल लिमिटेड के शेयरों ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले एक हफ्ते में इसके शेयरों में 33.44 फीसदी की तेजी आई है। एक महीने में कंपनी ने 18.32 फीसदी का रिटर्न दिया। पिछले तीन महीने में इसके शेयरों में 8.70 फीसदी की वृद्धि हुई। हालांकि, इस साल अब तक इसके शेयरों ने 4.82 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसमें 8.47 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। वहीं, पिछले तीन सालों में केडीडीएल के शेयरों ने 249.39 फीसदी का रिटर्न दिया है। केडीडीएल लिमिटेड के शेयरों ने न केवल लंबी अवधि में निवेशकों को शानदार लाभ दिया है, बल्कि इसके निवेशकों को अत्यधिक मुनाफा कमाने का एक बेहतरीन अवसर भी प्रदान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News