महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,772 नए मामले, 20 रोगियों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 09:54 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,11,078 हो गई जबकि 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,40,216 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, दिनभर में 1,399 लोगों के अस्पातलों से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 64,50,585 हो गई है। 

राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 97.57 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.12 फीसद है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16,658 है। अब तक कुल 6,26,67,211 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 308 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 17,00,848 हो गई जबकि तीन रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 35,542 तक पहुंच गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News