दिल्ली में कोविड-19 के 1,128 नए मामले, 6.56 प्रतिशत रही संक्रमण दर

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 10:02 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में कोविड-19 के 1,128 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 6.56 प्रतिशत रही, जबकि इस महामारी से किसी और व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए और लगातार छठे दिन संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक रही। 

दिल्ली में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,51,930 हो गई है जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 26,307 है। एक दिन पहले 17,188 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,526 है। दिल्ली में बुधवार को संक्रमण के 1,066 मामले सामने आए थे, जो लगभग एक महीने में सबसे अधिक है। संक्रमण दर 6.91 प्रतिशत रही थी जबकि दो रोगियों की मौत हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News