श्रीकृष्ण की प्रसन्नता के लिए ही सब कुछ करने वाला पहुंच सकता है...

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2016 - 02:50 PM (IST)

श्रीमद्भगवद्गीता यथारूप व्याख्याकार : स्वामी प्रभुपाद 


अध्याय छह ध्यानयोग

 

इन्द्रिय तृप्ति से विरक्त कौन

 

यदा हि नेन्द्रियार्थेषु न कर्मस्वनुषज्जते।
सर्वसंकल्पसंन्यासी योगारूढ़स्तदोच्यते।।4।।


शब्दार्थ-यदा—जब; हि—निश्चय ही; न—नहीं; इन्द्रिय-अर्थेषु—इन्द्रियतृप्ति में; न—कभी नहीं; कर्मसु—सकाम कर्म में; अनुषज्जते—निरत रहता है; सर्व-सङ्कल्प—समस्त भौतिक इच्छाओं का;  संन्यासी—त्याग करने वाला; योग-आरूढ़:—योग में स्थित; तदा—उस समय; उच्यते—कहलाता है।


अनुवाद :
जब कोई पुरुष समस्त भौतिक इच्छाओं का त्याग करके न तो इन्द्रियतृप्ति के लिए कार्य करता है और न सकामकर्मों में प्रवृत्त होता है तो यह योगारूढ़ कहलाता है।


तात्पर्य
जब मनुष्य भगवान की दिव्य प्रेमाभक्ति में पूरी तरह लगा रहता है तो वह अपने आप में प्रसन्न रहता है और इस तरह वह इन्द्रियतृप्ति या सकामकर्म में प्रवृत्त नहीं होता अन्यथा इन्द्रियतृप्ति में लगना ही पड़ता है, क्योंकि कर्म किए बिना कोई रह नहीं सकता।


बिना कृष्णभावनामृत के मनुष्य सदैव स्वार्थ में तत्पर रहता है किंतु कृष्णभावनाभावित व्यक्ति कृष्ण की प्रसन्नता के लिए ही सब कुछ करता है, फलत: वह इन्द्रियतृप्ति से पूरी तरह से विरक्त रहता है। जिसे ऐसी अनुभूति प्राप्ति नहीं है उसे चाहिए कि भौतिक इच्छाओं से बचे रहने का वह यंत्रवत् प्रयास करें, तभी वह योग की सीढ़ी से ऊपर पहुंच सकता है। 

(क्रमश:)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News