क्या सोच कर आता है आपके पास कोई मदद के लिए

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2015 - 03:25 PM (IST)

भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा कि कोई किसी के पास 3 ही परिस्थितियों में जाता है:-

1. भाव में, 2. अभाव में, 3 प्रभाव में।

इसलिए आपके पास जब भी कोई आए तो उसे पूरा सम्मान दें। पता नहीं वह किस स्थिति में आपके पास आया है।

1.भाव से आया है तो बस प्रेम चाहिए।

2. अभाव में आया है तो मदद चाहिए और आपको सक्षम समझ कर आया है। 

3. प्रभाव में आया है तो आपको अभिमान नहीं होना चाहिए कि आप इस हेतु स्वयं सक्षम हैं उसका तिरस्कार न करें। 

अच्छे लोग दूसरों की इच्छाएं बिन कहे ही पूरी कर देते हैं, जैसे सूर्य बिना कहे ही सबको रोशनी देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News