ज्यादा कर्मचारियों को अब कार्यालय आकर काम करने की जरूरत : विप्रो चेयरमैन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 10:31 PM (IST)

मुंबई, एक मार्च (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने बुधवार को कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को घर से काम करने के बजाय दफ्तर आकर काम करने की जरूरत है।

रिशद ने कहा कि कार्यालय आकर काम करने से कर्मचारियों का आपसी संपर्क और मेलजोल बढ़ता है, जो इंसानों के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसकी जगह कोई भी प्रौद्योगिकी नहीं ले सकती है।
प्रेमजी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "प्रौद्योगिकी कितनी भी आधुनिक क्यों न हो, यह लोगों को नहीं जोड़ सकती है। मेरा मानना है कि हमें कार्यालय लौटना चाहिए।"
हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि हाइब्रिड यानी घर और दफ्तर से काम का मिला-जुला तरीका भविष्य में काफी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी ऐसा क्षेत्र है जहां काम के इस तरीके का लोग सबसे ज्यादा आनंद उठा रहे हैं।
प्रेमजी ने कहा, ‘‘लोगों को घर से काम करने की सुविधा होनी चाहिए। लेकिन उन्हें कार्यालय भी आना चाहिए।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News