मौद्रिक नीति संबंधी अहम जानकारी जुटाने को रिजर्व बैंक ने दो सर्वे शुरू किए

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 08:45 PM (IST)

मुंबई, एक मार्च (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को दो महत्वपूर्ण सर्वे शुरू किए हैं। इन सर्वेक्षणों से केंद्रीय बैंक को द्विमासिक मौद्रिक नीति बनाने के लिए ‘उपयोगी जानकारी’ मिल सकेगी।
इनमें से एक सर्वे मुद्रास्फीति को लेकर परिवारों की अपेक्षाओं का पता लगाएगा। वहीं, दूसरा सर्वे उपभोक्ताओं के भरोसे का आकलन करेगा।
रिजर्व बैंक ने कहा कि मुद्रास्फीति को लेकर परिवारों की अपेक्षाओं संबंधी मार्च, 2023 के सर्वे का मकसद कीमतों के उतार-चढ़ाव और महंगाई के बारे में ‘आकलन’ करना हे। यह सर्वे 19 शहरों में किया जाएगा। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, रांची और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।
उपभोक्ता विश्वास सर्वे भी देश के 19 शहरों में किया जाएगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि इन सर्वे के नतीजों से उसे ऐसा महत्वपूर्ण ब्योरा मिल सकेगा जिससे मौद्रिक नीति बनाने में मदद मिलेगी।
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक छह से आठ अप्रैल को होगी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News