बैंक ऋण में 14.52 प्रतिशत की वृद्धि, जमा 9.14 प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 09:21 PM (IST)

मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) बैंकों का ऋण 29 जुलाई, 2022 को समाप्त पखवाड़े में 14.52 प्रतिशत बढ़कर 123.69 लाख करोड़ रुपये और जमा 9.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 169.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से अनुसूचित बैंकों के कर्ज और जमा को लेकर बुधवार को जारी 29 जुलाई, 2022 को समाप्त पखवाड़े के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

रिजर्व बैंक के अनुसार, 30 जुलाई 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 108 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 155.49 लाख करोड़ रुपये थी।

वहीं, 15 जुलाई, 2022 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 12.89 प्रतिशत तथा जमा 8.35 प्रतिशत बढ़ी थी।

वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक ऋण में 8.59 प्रतिशत और जमा में 8.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News