एक्जिम बैंक कृषि यंत्रीकरण परियोजना के लिये घाना को 2.498 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण देगा

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 10:18 PM (IST)

मुंबई, 17 जून (भाषा) भारतीय निर्यात आयात (एक्जिम) बैंक ने कृषि यंत्रीकरण परियोजना के लिये घाना के साथ खरीदार कर्ज समझौता किया। यह परियोजना 2.498 करोड़ डॉलर की है।
इस परियोजना में ट्रैक्टर, ‘बैकहो लोडर’ और कृषि उपकरणों के लिये एक एसेंबली संयंत्र की स्थापना की जाएगी।

एक्जिम बैंक ने एक बयान में कहा कि यह कर्ज राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता (एनईआईए) योजना के तहत खरीदार ऋण कार्यक्रम के तहत प्रदान करने का प्रस्ताव है।

परियोजना से घाना को कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय उद्योग को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

खरीदार कर्ज समझौते पर घाना की राजधानी अकरा में 16 जून को हस्ताक्षर किये गये।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News