शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 11:12 AM (IST)

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे टूटकर 74.67 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव, विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के चलते स्थानीय मुद्रा पर दबाव बना।
इसके अलावा निवेशकों को इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे का भी इंतजार रहेगा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.60 पर खुला, और फिसलकर पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 74.67 तक आ गया।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.60 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 95.95 पर आ गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News