सरकार कारोबार सुगमता में सुधार लाने को प्रतिबद्ध: नीति उपाध्यक्ष

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 10:52 PM (IST)

मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार देश में कारोबारी सुगमता में सुधार लाने को प्रतिबद्ध है।

स्वदेशी जागरण मंच के एक कार्यक्रम में कुमार ने कहा, ‘‘यह अब इस सरकार की प्रतिबद्धताओं में से एक है कि जमीनी स्तर पर कारोबारी सुगमता को सुधारा जाए और समस्याओं को हल किया जाए।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार कंपनियों पर नियामकीय और अनुपालन बोझ को कम करना चाहती है।

कुमार के अनुसार अगर केंद्र, राज्यों और नगर पालिका के स्तर पर देखा जाए तो दुर्भाग्य से फिलहाल 67,000 अनुपालन बोझ हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 1,200 नियमनों को हटाया गया है और अन्य पर गौर किया जा रहा है।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य हमारे उद्योगों के कामकाज के माहौल को सुगम बनाना और आम लोगों के रहन-सहन की स्थिति में सुधार लाना है। हम इसके लिये प्रतिबद्ध हैं और इसे हासिल करेंगे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News