डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे मजबूत होकर एक सप्ताह के उच्च स्तर 74.88 रुपये पर

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 08:04 PM (IST)

मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव होने के बावजूद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 74.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.78 रुपये पर खुला तथा कारोबार के दौरान यह 74.74 से 74.98 रुपये के दायरे में रहा। अंत में यह पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की तेजी के साथ 74.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में दो पैसे की तेजी आई है।

अगले सप्ताह आने वाले महत्वपूर्ण एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) नीति वक्तव्य से पहले भी बाजार कारोबारियों ने सतर्कता रखी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक की अगले सप्ताह बैठक होनी है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद भी यह सप्ताह अपेक्षाकृत शांत रहा, हालांकि कच्चे तेल की कीमत और डॉलर सूचकांक में गिरावट आने से रुपये को समर्थन मिला।
परमार ने कहा, ‘‘आने वाले हफ्तों में कई आईपीओ आने वाले हैं, डॉलर की आपूर्ति बढ़ने की संभावना दिखती है, लेकिन ठीक उसी समय, शेयरों से मूल्य उतार चढ़ाव को एक सीमित दायरे में रख सकता है।’’
वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 84.50 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत बढ़कर 93.55 हो गया।
बीएसई सेंसेक्स 677.77 अंक लुढ़क कर 59,306.93 अंक पर बंद हुआ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News