अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 73.68 रुपये पर बंद
punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 10:18 AM (IST)

मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) डॉलर के मुकाबले एशियाई मुद्राओं में कमजोरी आने के बाद विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 73.68 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 73.77 पर खुली। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.61 का उच्च स्तर और 73.78 का निम्न स्तर छुआ और अंत में यह चार पैसे की गिरावट दर्शाता 73.68 पर बंद हुआ।
साप्ताहिक आधार पर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 20 पैसे की गिरावट आई है।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 93.14 हो गया।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर के अनुसार, ‘‘चीन के एवरग्रांडे समूह के ऋण संकट के प्रभावों को लेकर चिंताओं के कारण शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट आई।’’
इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.25 फीसदी ब्ढ़कर 77.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 73.77 पर खुली। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.61 का उच्च स्तर और 73.78 का निम्न स्तर छुआ और अंत में यह चार पैसे की गिरावट दर्शाता 73.68 पर बंद हुआ।
साप्ताहिक आधार पर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 20 पैसे की गिरावट आई है।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 93.14 हो गया।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर के अनुसार, ‘‘चीन के एवरग्रांडे समूह के ऋण संकट के प्रभावों को लेकर चिंताओं के कारण शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट आई।’’
इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.25 फीसदी ब्ढ़कर 77.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
J&K : टीवी एक्ट्रेस आमरीन भट्ट की हत्या करने वाले दोनों आतंकी ढेर, 3 दिन में 10 आतंकवादियों का सफाया

Recommended News

Shukra Pradosh Vrat 2022: सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए भोले बाबा पर चढ़ाएं ये वस्तु

Somvati Amavasya: दरिद्रता दूर करने के लिए सोमवती अमावस्या पर इस विधि से करें स्नान

भारतीय नौसेना के सर्वेक्षण पोत ‘निर्देशक’ का जलावतरण किया गया

देश में कोविड-19 के 2,710 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,814 हुई