डेलमोस एवियेशन रूस से राजस्थान के लिये 100 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की पहली खेप लाई

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 05:19 PM (IST)

मुंबई, सात मई (भाषा) रुस की विमानन कंपनी एयरोफ्लोट के लिये सामान्य बिक्री एजेंट का काम करने वाली कंपनी डेलमोस एवियेशन रूस से 100 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स नयी दिल्ली लेकर आई है। इन्हें राजस्थान सरकार के लिये लाया गया है।
कंपनी ने कहा है कि उसने राजस्थान मेडिकल सविर्सिज कार्पोरेशन लिमिटेड (आरएमएससीएल) के साथ इस काम के लिये गठबंधन किया है। कंपनी रूस से 1,250 आक्सीजन कंस्ट्रेटर्स की खरीद करेगी, उनका परिवहन और उन्हें सुपुर्द करने का काम कंपनी को दिया गया है।
डेलमोस एवियेशन ने कहा है कि 100 कंसन्ट्रेटर्स के साथ पहली खेप को एयरोफ्लोट एयरबस ए333 से उड़ान संख्या एसयू 232 के जरिये प्रात: नौ बजे के करीब नयी दिल्ली पहुंचा दिया गया है।
कंपनी ने कहा है कि हवाईअड्डे से इस चिकित्सा सामग्री को सड़क मार्ग से जुयपुर आरएमएससीएल के मुख्यालय तक पहुंचाया जायेगा। शेष 1,150 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स को तीन खेपों में नयी दिल्ली लाया जायेगा। ये खेप क्रमश: नौ, 14 और 16 मई को नयी दिलली पहुंचेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News