बीते वित्त वर्ष में बैंकों का ऋण 5.56 प्रतिशत, जमा 11.4 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 10:40 PM (IST)

मुंबई, 12 अप्रैल (भाषा) बैंकों का ऋण बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 5.56 प्रतिशत बढ़कर 109.51 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकों की जमा 11.4 प्रतिशत बढ़कर 151.13 लाख करोड़ रुपये हो गई। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
इससे पहले, वित्त वर्ष 2019-20 में बैंकों का ऋण या अग्रिम 6.1 प्रतिशत तथा जमा 7.9 प्रतिशत बढ़ी थी।
केयर रेटिंग्स की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘फरवरी, 2020 से फरवरी, 2021 के दौरान हालांकि बैंकों की ब्याज दर 1.07 प्रतिशत घटी है, लेकिन जोखिम से बचाव और रिजर्व बैंक के पास अतिरिक्त नकदी रखने की वजह से बैंकों की कुल ऋण वृद्धि कम रही है।’’
केयर रेटिंग्स ने कहा कि 2021-22 में अर्थव्यवस्था की वृद्धि और आधार प्रभाव की वजह से बैंक ऋण की वृद्धि अच्छी रहेगी।
हालांकि, इसके साथ ही कोविड-19 महामारी की वजह से कई प्रमुख राज्यों में लॉकडाउन की वजह से ऋण वृद्धि नीचे की ओर जाने का जोखिम है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News