सरकारी प्रतिभूति क्रय कार्यक्रम में 25,000 करोड़ रुपये की पहली खरीद 15 अप्रैल को

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 08:04 PM (IST)

मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकारी प्रतिभूतियों के अधिग्रहण कार्यक्रम (जी- सैप 1.0) के तहत 25,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की पहली खरीद 15 अप्रैल को की जायेगी।
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद बुधवार को गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह घोषणा की थी कि की रिजर्व बैंक सरकारी प्रतिभूतियों की खुले बाजार में खरीदारी करेगा। इसके लिये चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जी- सैप 1.0 कार्यक्रम के तहत एक लाख करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों की खरीदारी की जायेगी।
केन्द्रीय बैंक ने जारी एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘जी- सैप 1.0 कार्यक्रम के तहत 25,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की पहली खरीद 15 अप्रैल 2021 को की जायेगी।’’
रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि वह इस वित्त वर्ष के दौरान सरकारी प्रतिभूतियों के अधिग्रहण कार्यक्रम को रखेगा ताकि इससे प्रतिभूतियों पर होने वाली प्राप्ति में आने वाले उतार- चढ़ाव में सुनियोजित प्रसार हो सके।
बेंचमार्क 10 वर्षीय बॉंड की अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 के दौरान औसतन 5.93 प्रतिशत पर खरीद- फरोख्त हुई। यह दर बाद में नीचे आने से पहले 10 मार्च 2021 को तेजी से बढ़कर 6.25 प्रतिशत पर पहुंच गई। जी- सेक पर होने वाली प्राप्ति बढ़ने के साथ ही कार्पोरेट बॉंड प्राप्ति में भी मजबूती का रुख रहा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News