रुपया तीन पैसे की मामूली बढ़त के साथ 72.46 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 07:13 PM (IST)

मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच मंगलवार को रुपया दिन के उच्चस्तर से फिसल गया। हालांकि, अंत में यह तीन पैसे की मामूली बढ़त के साथ 72.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती से रुपया अपने उच्चस्तर पर टिक नहीं पाया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 72.36 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 72.31 प्रति डॉलर के दिन के उच्चस्तर तक गया। यह 72.46 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी आया।
अंत में रुपया तीन पैसे की मामूली बढ़त के साथ 72.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 72.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत की बढ़त से 90.15 पर पहुंच गया।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘डॉलर बिकवाली तथा निर्यातकों की कवरिंग से मंगलवार को रुपये में मामूली बढ़त रही।’’
उन्होंने कहा कि डॉलर सूचकांक गिरकर 89.94 के अपने एक माह के निचले स्तर पर आ गया। इससे भी रुपये को समर्थन मिला।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News