रिजर्व बैंक ने 100, 10, 5 रुपये के पुराने नोट वापस लेने की चर्चाटों को खारिज किया

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 08:29 PM (IST)

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के पुराने नोटों को वापस लेने की खबरों का सोमवार को खंडन किया।

आरबीआई ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘निकट भविष्य में 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के नोटों की पुरानी श्रृंखला के प्रचलन को बंद करने की मीडिया के कुछ वर्ग में खबरें चल रही हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि ये खबरें गलत हैं।’’
रिजर्व बैंक ने जुलाई 2018 में लैवेंडर रंग के 100 रुपये के नये नोट जारी करते हुए कहा था कि पहले जारी किये गये 100 रुपये के नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News