कोविड-19 वैक्सीन के परिवहन अभियान में विस्तार शामिल हुई

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 04:19 PM (IST)

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) विमानन कंपनी विस्तार बुधवार को देश में कोविड-19 के परिवहन अभियान में शामिल हो गई और उसने देश के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीन की खेप पहुंचाई, जिसमें मुंबई से वाराणसी की उड़ान शामिल है।
विस्तार, भारत के टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का एक संयुक्त है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि विस्तार कोविड-19 के टीकों के परिवहन में सक्रिय रूप से शामिल है और सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त आपूर्तिकर्ताओं के साथ सहयोग कर रही है।

विस्तार ने बताया कि उसने अपनी उड़ान यूके 860 के जरिए हैदराबाद से दिल्ली तक भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी कोरोना वायरस वैक्सीन कोवैक्सिन के चार बक्से (90.5 किलोग्राम वजन) पहुंचाए।
इसके अलावा विस्तार ने मुंबई से वाराणसी की उड़ान के जरिए कोवीशील्ड के 16 बक्से (512 किलोग्राम वजन) पहुंचाए। कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने विकसित किया है और इसे पुणे स्थित दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने तैयार किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News