रुपया सात पैसे घटकर 74.15 रुपये प्रति डालर पर हुआ बंद

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 06:38 PM (IST)

मुंबई, नौ नवंबर (भाषा)उतार चढ़ाव भरे कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले सोमवार को रुपया सात पैसे घटकर 74.15 रुपये प्रति डालर (अस्थाई) पर बंद हुआ।
रुपये ने अपनी शुरुआती बढ़त को कारोबार समाप्त होने तक गंवा दिया। अन्य एशियाई मुद्राओं में भी यही स्थिति रही।

कच्चे तेल के ऊंचे दामों ने भी भारतीय मुद्रा पर दबाव बना दिया।
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 73.95 रुपये प्रति डालर पर कारोबार शुरू हुआ और रुपया मजबूत होकर 73.83 तक पहुंच गया।रुपये की मजबूती बरकरार नहीं रह सकी और अंत में विनिमय दर 74.15 रुपये प्रति डालर रही। पिछले दिन के मुकाबले यह भाव सात पैसे नीचे रहा।
इससे पिछले कारोबार सत्र शुक्रवार को रुपया 28 पैसे मजबूत होकर 74.08 प्रति डालर पर बंद हुआ था।
अमेरिकी डालर की दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़कर 92.35 अंक पर पहुंच गया।
वहीं ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा 2.15 प्रतिशत बढ़कर 40.30 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News