सिडबी के स्टैंडअप मित्र पोर्टल से 21,000 करोड़ रुपये के 96,000 ऋण को मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 06:02 PM (IST)

मुंबई, 27 अक्टूबर (भाषा) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने मंगलवार को कहा कि उसके ''स्टैंडअप मित्र'' पोर्टल ने सितंबर अंत तक 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के 96 हजार से अधिक ऋण को मंजूरी दी है।

सिडबी द्वारा विकसित इस पोर्टल को अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य में बैंक में जाने की जरूरत पड़े बिना ऑनलाइन वित्तीय सहायता प्रदान करना और स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत ऑनलाइन ऋण के लिये आवेदन करने में मदद करना है।

सिडबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्टैंडअप मित्र पोर्टल ने 30 सितंबर, 2020 तक 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के 96,000 से अधिक ऋण को मंजूरी दी है। स्टैंड-अप इंडिया योजना का उद्देश्य देश भर में महिलाओं, अनुसूचित जातियों (अनुसूचित जाति) और अनुसूचित जनजातियों (अनुसूचित जनजाति) को उद्योग स्थापित करने के लिये 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

सिडबी के उप प्रबंध निदेशक वी सत्य वेंकट राव ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि लगभग एक लाख लोगों ने स्टैंड-अप इंडिया के तहत अपने नये उद्यम स्थापित करने का विकल्प चुना है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News