महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी खाली पड़े 8,500 पदों को भरेगी

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 11:06 PM (IST)

मुंबई, 23 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की महाराष्ट्र राज्य बिजली पारेषण कंपनी लि. (एमएसईटीसीएल) 8,500 खाली पदों को भरने के लिये नई नियुक्तियां करेगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार इनमें से ज्यादातर पद तकनीशियन और इंजीनियर के हैं।

मंत्री और एमएसईटीसीएल के शीर्ष अधिकारियों के बीच बैठक के बाद पदों को भरे जाने की घोषणा की गयी।

अधिकारियों के अनुसार महाराष्ट्र राज्य बिजली बोर्ड को चार कंपनियों में विभाजित किये जाने के बाद से कर्मचारियों की भारी कमी है।

बयान के अनुसार एमएसईटीसीएल के चेयरमैन दिनेश वाघमारे ने कहा कि खाली पड़े पद के कारण मौजूदा कार्यबल पर दबाव है। साथ ही इसको लेकर औद्योगिक तनाव भी है क्योंकि ट्रेड यूनियन खाली पदों को भरे जाने को लेकर आक्रमक रुख अपनाये हुए हैं।

मंत्री ने कहा कि रोजगार के नये अवसर से बेरोजगार युवाओं के जीवन में उम्मीदे जगेंगी। नई भर्ती 6,750 तकनीशियन के पदों के लिये और 1,762 इंजीनियर के पदों के लिये होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News