शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे टूटा

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 11:00 AM (IST)

मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) मुद्रा बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे टूटकर 74.36 के स्तर पर आ गया। इसबीच निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व और भारतीय रिजर्व बैंक से ताजा संकेतों का इंतजार हैं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 74.30 पर खुला, लेकिन गिरावट दर्ज करते हुए 74.36 के स्तर तक चला गया, जो डॉलर के मुकाबले उसके पिछले बंद भाव 74.30 से छह पैसे की कमजोरी को दर्शाता है।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की लगातार आवक, घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख और डॉलर की कमजोरी ने रुपये का समर्थन किया, लेकिन इसके बावजूद निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के संबोधन का इंतजार कर रहे हैं। आरबीआई गवर्नर आज एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत गिरकर 92.87 पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 1,581.31 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

ब्रेंट क्रूड वायदा 0.24 प्रतिशत बढ़कर 45.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News