आरबीआई की बाजार निगरानी प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए टीसीएस, दो अन्य को छांटा गया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 09:57 PM (IST)

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एक दस्तावेज के अनुसार एकीकृत बाजार निगरानी प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और दो अन्य वेंडर को छांटा गया है।
आरबीआई को पिछले साल जुलाई इस संबंध में अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित करने के बाद एकीकृत बाजार निगरानी प्रणाली (आईएमएसएस) के कार्यान्वयन के लिए कई वेंडर से प्रस्ताव मिले थे।
आरबीआई के दस्तावेज में कहा गया कि ईओआई में उल्लेखित प्रक्रिया के अनुसार प्रस्तावों का मूल्यांकन किया गया और इसके अनुसार तीन वेंडर- एनएसईआईटी लिमिटेड, रिफिनिटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, को प्रस्ताव के लिये अनुरोध (आरएफपी) जारी करने के वास्ते छांटने का फैसला किया गया।

दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘एक अलग संवाद में छांटे गए वेंडर को आरएफपी जारी किए जाएंगे।’’
आरबीआई ने आईएमएसएस का प्रस्ताव दिया है, जिसमें बाजार निगरानी, प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) रिपोर्ट, मानक और तदर्थ रिपोर्ट और अनुपालन निगरानी की क्षमता शामिल होगी।

आरबीआई के तहत वित्तीय बाजार विनियमन विभाग (एफएमआरडी) वित्तीय बाजारों की निगरानी का कार्य करता है।
आरबीआई ने ईओआई में कहा था कि विभाग ने अपनी निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक मजबूत एकीकृत बाजार निगरानी प्रणाली को अमल में लाने का प्रस्ताव किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News